हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पढ़ा-लिखा, जिम्मेदार नौकरी करने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी ऑनलाइन ठगों के जाल में फंस गया। यह मामला सिर्फ पैसों की ठगी का नहीं, बल्कि भरोसे, डर और आस्था के साथ किए गए खेल की कहानी है। पीड़ित युवक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रोज़ की तरह वह इंस्टाग्राम चला रहा था, तभी उसकी नजर एक एस्ट्रोलॉजिस्ट के आकर्षक विज्ञापन पर पड़ी। भविष्य सुधारने, जीवन की परेशानियों से छुटकारा दिलाने जैसे बड़े-बड़े दावे किए गए थे। परेशानियों से जूझ रहा युवक उस विज्ञापन के झांसे में आ गया और संपर्क कर बैठा।

READ MORE: RTO वसूली का कथित खेल बेनकाब: ट्रक की खिड़की पर लटकता दिखा दलाल, वायरल VIDEO से प्रशासन में हड़कंप

सामने वाला खुद को बड़ा बाबा बताने लगा। बातचीत के दौरान बाबा ने युवक से जन्म विवरण लिया और कुछ ही देर में कुंडली देखने का नाटक किया। इसके बाद बाबा ने डराने वाला खेल शुरू किया। कुंडली में गंभीर दोष, जीवन में बड़ा संकट, नौकरी और परिवार पर खतरे जैसी बातें कहकर युवक को मानसिक रूप से तोड़ दिया। बाबा ने कहा कि अगर तुरंत विशेष पूजा नहीं कराई गई तो अनहोनी हो सकती है। डर और भरोसे के बीच फंसा युवक उसकी बातों में आ गया। पूजा, हवन और दोष मुक्ति के नाम पर बाबा ने एक के बाद एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाए। कभी पूजा सामग्री के नाम पर, कभी विशेष अनुष्ठान के नाम पर पैसा मांगा जाता रहा।

धीरे-धीरे युवक के खाते से 6 लाख 20 हजार रुपये निकल गए। जब पैसे खत्म हो गए और बाबा की मांगें फिर भी जारी रहीं, तब युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। जिस बाबा पर उसने भरोसा किया, वह सिर्फ एक ऑनलाइन ठग था। खुद को संभालते हुए युवक ने इंदौर क्राइम ब्रांच का दरवाजा खटखटाया और पूरी आपबीती बताई। शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच हरकत में आई। जिन तीन बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी, उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दिया गया है।

READ MORE: इंदौर में 19 साल की छात्रा प्रियांशी सुसाइड मामले में नया मोड़: मृतिका के Video के आधार पर युवती गिरफ्तार, युवक नवीन की तलाश जारी 

फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। ठगों की पहचान, उनके नेटवर्क और सोशल मीडिया के जरिए किए जा रहे इस आस्था के कारोबार को बेनकाब करने की कोशिश जारी है। यह मामला एक चेतावनी है—सोशल मीडिया पर दिखने वाले चमत्कारों, बाबाओं और ज्योतिष के दावों से सावधान रहें, क्योंकि यहां आस्था नहीं, शातिर ठगी छुपी हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H