चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बार फिर तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खजराना थाना क्षेत्र में एक छह बच्चों की मां ने अपने पति पर तीन तलाक देने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।   

READ MORE: ढाबे में युवती के साथ गैंगरेप: वहशी दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार 

इंदौर के खजराना इलाके में तीन तलाक की यह घटना 24 दिसंबर की शाम की बताई जा रही है। पीड़िता एक गृहिणी है और दोनों की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। वे छह बच्चों के माता-पिता हैं। पीड़िता के अनुसार, उस दिन उसका भाई उनके घर पर मौजूद था। तभी पति घर आया और बिना किसी बड़े कारण के विवाद शुरू कर दिया। भाई के सामने ही पति ने गुस्से में आकर कहा कि वह उसे तीन तलाक देता है और तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। 

पीड़िता अपने भाई के साथ चली गई। इसके बाद पति दोबारा भाई के घर पहुंचा और पुरानी बातों को लेकर अपशब्द कहने लगा। उसने हथौड़ा उठाया और मारने की कोशिश की। परिवार वालों ने किसी तरह पीड़िता को बचा लिया। पति ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर कहीं बाहर दिखी तो जान से मार देगा। डरी-सहमी पीड़िता अपने भाई के साथ खजराना थाने पहुंची और पति के खिलाफ तीन तलाक, मारपीट और धमकी की धाराओं में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

READ MORE: ग्वालियर में अंधे कत्ल का खुलासा: महिला का आशिक निकला हत्यारा, अवैध संबंध के शक में रेप के बाद की थी हत्या, आमलेट के टुकड़े से कातिल तक पहुंची पुलिस  

गौरतलब है कि साल 2019 में तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया गया है, फिर भी इंदौर में ऐसे मामले थम नहीं रहे। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति की तलाश की जा रही है और जल्द कार्रवाई होगी। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ सुरक्षित जीवन चाहती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H