हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रणजीत अष्टमी के अवसर पर रणजीत हनुमान मंदिर से भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। स्वर्ण रथ पर विराजे रणजीत बाबा। दर्शन के लिए कड़ाके की ठंड में भी हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी। प्रभात फेरी साढ़े चार किलोमीटर लंबे मार्ग पर आगे बढ़ी। भक्तों की भारी भीड़ के कारण यात्रा साढ़े तीन घंटे में मात्र एक किलोमीटर पहुंची।
डिजिटल झांकी और कलाकारों की प्रस्तुति आकर्षण के केंद्र
प्रभातफेरी में हनुमान जी की झांकी, रणजीत लोक की डिजिटल झांकी, कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण के केंद्र रहे। ढोल-मंजीरों के साथ महाकाल भक्त मंडल मंडलियां और हाथों में ध्वज लिए महिलाएं भक्तिमय माहौल बना रही थी। प्रभातफेरी के पूरे मार्ग पर सौ से अधिक जगहों पर स्वागत मंच से स्वागत किया गया।
Ayodhya Accident Case: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं का पार्थिव शरीर पहुंचा मऊगंज,
उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
इस दौरान भक्त एक कतार में चल रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने भक्त डोर को थामे सड़क के दोनों किनारे चल रहे थे। इस दौरान जगह जगह पर आतिशबाजी होती रही। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी पुलिस के अधिकारी और जवान यात्रा के साथ चल रहे थे। लोगों की भक्ति और श्रद्धा के आगे ठंड भी फीकी पड़ गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



