हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार दोपहर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर डीआईजी ऑफिस के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. कार्रवाई न होने से युवक परेशान था. कई बार शिकायत के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर युवक ने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल युवक को राहगीरों ने बचा लिया है.

इसे भी पढ़ें ः चंबल में गाड़ियों की छत और दरवाजों से बंदूकें लहराते रहे युवा, मूकदर्शक बनी पुलिस खींचती रही फोटो

दरअसल, युवक ने अपने ही परिजनों पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. जिसके पीड़ित ने पंढरीनाथ थाना पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से युवक परेशान था.

इसे भी पढ़ें ः वायरल पत्र ने खोली पोल: पत्नियों की वजह से MP के अफसर हैं परेशान, तनाव मिटाने के लिए दवाइयों की मांग

पुलिस के रवैये से परेशान पीड़ित डीआईजी ऑफिस पहुंचकर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर वहां मौजूद राहगीरों ने उसे पेट्रोल की बोतल छीनकर उसे पुलिस हवाले किया. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने युवकी समस्या सुनी और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार