हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर गोलीकांड मामले में पुलिस ने 1 और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम सत्यनारायण लुनिया है। मामले में अब तक 5 आऱोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने गोलीकांड के आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
सिंडिकेट ऑफिस में एक मीटिंग के दौरान शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर को बदमाशों ने गोली मार दी थी। घटना में घायल कारोबारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मामले में अर्जुन ठाकुर ने पुलिस को दिये बयान में कई आरोपियों का नाम लिया था। मामले में शराब कारोबारी ने पुलिस के ऊपर दो आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखा था। गृहमंत्री से फटकार पड़ने के बाद इंदौर पुलिस हरकत में आई और उन दोनों आरोपियों नाम भी एफआईआर में शामिल कर लिया। वहीं आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है।
मामले में गैंगस्टर सतीश भाउ, पिंटू ठाकुर, रामनारायण लूनिया, पप्पू उर्फ प्रमोद, गोविंद गहलोत पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने गैंगस्टर सतीश भाउ और पिंटू ठाकुर को 7 दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं फरार आरोपी पिंटू भाटिया, हेमू ठाकुर, एके सिंह, लोकेश, छोटू दयाराम, अंशुमन अय्यर, रितेश करोसिया, को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें ः गुरु पूर्णिमा पर बीजेपी करेगी गुरुओं का सम्मान, सीएम शिवराज गुफा मंदिर और सिंधिया दिल्ली में करेंगे गुरु पूजन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक