कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाली साइबर ठगी की खबर सामने आई है। यहां के बरेला थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि साइबर ठगों ने उन्हें गूगल पर रिव्यू देकर अच्छी कमाई का लालच देकर करीब 5 लाख रुपये की ठगी कर ली। 

READ MORE: दिव्यांग दंपति से लाखों की धोखाधड़ी: बिल्डर ने एक ही जमीन को कई लोगों को बेचकर किया फर्जीवाड़ा

जानकारी के मुताबिक पीड़िता का नाम ऐश्वर्या नामदेव है। ये हैदराबाद की एक निजी कंपनी में डाटा एनालिस्ट हैं और वर्क फ्रॉम होम करती हैं। कुछ समय पहले उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि गूगल पर रिव्यू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। ठगों ने उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा और निवेश का लालच दिया। शुरुआत में छोटा-मोटा मुनाफा देकर उनका भरोसा जीता। फिर धीरे-धीरे ज्यादा निवेश के लिए उकसाया और कुल मिलाकर करीब 5 लाख रुपये ठग लिए।

READ MORE: छिंदवाड़ा में मिठाई खाने से एक की मौत-दो की हालत नाजुक: चाय की दुकान पर लावारिस पड़ी थी मिठाई, खाते ही हो गया बड़ा कांड

पीड़िता को जब ठगी का अहसास हुआ तो बरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब साइबर ठगों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है कि ऐसे किसी भी ऑफर पर भरोसा न करें, जहां घर बैठे आसानी से कमाई का वादा किया जाए। साइबर ठगी से बचने के लिए अनजान लिंक या ग्रुप में निवेश न करें। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H