Jamshedpur News: जमशेदपुर में ड्यूटी से लौट रही एक महिला चौकीदार की थाना से दो किलोमीटर दूर सड़क पर हत्या कर दी गई। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. कलिकापुर केंदमुड़ी गांव की रहने वाली महिला ग्रामीण चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की बीच सड़क पर नृशंस हत्या कर दी गई. जमशेदपुर में सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला रेतकर हत्या कर दी. आशंका है कि प्रेम संबंध इस दोहरी मौत की वजह बना। इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया. मरने से पहले आरोपी ने सोशल मीडिया पर सनसनीखेज वीडियो शेयर किया था. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
छत्तीसगढ़ के पूर्वी सिंहभूम में पोटका थाना की महिला चौकीदार की उसके प्रेमी ने गला रेतकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने आत्महत्या कर ली. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के अनुसार महिला चौकीदार के शादी करने से इनकार करने पर गुस्साए शख्स ने यह खौफनाक कदम उठाया. हेंब्रम की करीब 10 माह पहले ग्रामीण चौकीदार के पद पर बहाली हुई थी। पोटका थाना में 25 वर्षीय ज्योतिका हेंब्रम चौकीदार के पद पर 2025 में ही बहाल हुई थी. मंगलवार को भी वह ड्यूटी जा रही थी. तभी 28 वर्षीय प्रेमी गणेश माझी ने उसे फोन कर बुलाया और गला रेत कर हत्या कर दी. वीडियो में प्रेमी गणेश माझी ने हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि पिछले 9 साल से दोनों में संबंध था, लेकिन बीते दिनों पोटका थाना प्रभारी से संबंध होने का पता चला. इस कारण ही उसने वारदात को अंजाम दिया.
प्रत्येक मंगलवार को वह प्रखंड कार्यालय में आयोजित मंगल दिवस कार्यक्रम में ड्यूटी करती थी। मंगलवार को भी ड्यूटी समाप्त कर वह अपनी स्कूटी से घर केंदमुड़ी लौट रही थी। ज्योतिका की हत्या के बाद उसका प्रेमी गणेश मांझी अपने घर पहुंचा और मानसिक तनाव में आकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला धारदार चाकू से हत्या का प्रतीत होता है। ज्योतिका के पिता देवराज हेंब्रम ने कहा कि उनकी बेटी का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। वहीं मृतका के भाई विश्वनाथ टुडू ने कहा कि उनकी बहन की गला रेतकर नृशंस हत्या की गई है। ज्योतिका के मृदु स्वभाव के कारण थाना में कार्यरत अन्य चौकीदार और सहकर्मी भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं।
डीएसपी संदीप भगत ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गणेश मांझी ने धारदार चाकू से ज्योतिका हेंब्रम की हत्या की और इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



