नई दिल्ली. देशभर के विभिन्न आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की गई जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं. आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के छात्र मृदुल अग्रवाल इन परीक्षाओं में शीर्ष स्थान पर हैं. मृदुल अग्रवाल ने जेईई (एडवांस्ड) 2021 में कॉमन रैंक लिस्ट में 360 अंकों में से 348 अंक प्राप्त किए. इसी कड़ी में रायपुर की रहने वाली सानिया मित्तल ने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. JEE एडवांस्ड में छात्रा सानिया मित्तल ने ऑल इंडिया में 365 रैंक प्राप्त किया है.

इससे पहले भी छात्रा सानिया मित्तल ने जिले और राज्य का नाम रोशन करते हुए JEE MAINS में 845 रैंक प्राप्त किया था. सानिया के साथ ही JEE MAINS में 99.93% लड़कियों में स्टेट टॉप किया था.

बता दें कि जेईई (एडवांस्ड) 2021 के पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 141699 उम्मीदवार शामिल हुए. कुल 41862 उम्मीदवारों ने जेईई (एडवांस्ड) 2021 क्वालिफाई किया है. कुल क्वालिफाई में से उम्मीदवार, 6452 लड़कियां हैं.

इसे भी पढ़ें – Breaking News: जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित, मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप

रविवार 3 अक्टूबर को जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देशभर के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी. कोरोना नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. कई छात्रों ने परीक्षा के उपरांत कहा कि जेईई एडवांस में गणित के प्रश्न काफी परेशान करने वाले रहे.

वहीं, इस बार जेईई मेंस की परीक्षा चार अलग-अलग चरणों में आयोजित करवाई गई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी चारों चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित कर चुकी है इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए छात्रों को JEE एडवांस परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है. चौथे चरण की जेईई मेंस परीक्षाओं में 44 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए थे. वहीं 18 छात्र जेईई मेंस परीक्षाओं में नंबर वन रैंक हासिल करने में कामयाब रहे थे. टॉप करने वाले इन 18 छात्रों में से 2 छात्र दिल्ली रीजन के थे.

इसे भी पढ़ें – IPL 2021 Final : तीसरी और चौथी बार चैम्पियन बनने के लिए होगा मुकाबला, जानिए कौन किस पर होगा भारी …

जेईई जैसी अहम परीक्षाओं के लिए इस बार 13 विभिन्न भाषाओं को स्वीकृति प्रदान की गई थी. इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्र इस सुविधा के अंतर्गत अपनी मातृभाषा में परीक्षाएं दे सके हैं. जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजों के आधार पर अब देश की 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी, सहित जेएफटीआई की 40 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होंगे.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में 17 साल की सानिया मित्तल ने बताया कि इसकी तैयारी वो ढाई साल पहले से कर रही थी इसके अलावा वो हर दिन 10 से 12 घन्टे पढाई करती थी. उन्होंने बताया कि मेरे परिवार वालों का भी इसमें मुझे बहुत ज्यादा सपोर्ट मिला. मेरे परिवार में अन्य लोग भी हैं, जो इंजिनियर है जिनका सपोर्ट मुझे मिला. इसके आगे की तैयारियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसके आगे कि पढाई के लिए दिल्ली या मुम्बई जाना चाहती है. अगर मौका मिले तो वो IIT मुम्बई में जाकर पढाई करना चाहती हैं. पढाई कि तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उन्होंने कहा की बहुत टफ है लेकिन अगर खुद से मन बना लें तो चीजे आसन हो जाती है. पढाई में मन लगाकर पढ़ें जिससे सफलता मिलनी तय है.