झारखंड के गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन तीन युवकों ने एक 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता बर्वे मैदान में 15 अगस्त पर आयोजित परेड देखने गई थी. तभी युवक उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर शंख नदी के किनारे सुनसान जंगल में ले गए और वहां उसके साथ तीनों ने बारी-बारी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
इसके बाद देर रात को बच्ची तीनों दरिंदों के चंगुल से निकल कर भागी और अपने घर पहुंच गई. जहां उसने अपने परिजनों को आपबीति सुनाई. जसिके बाद पीड़ित परिवार ने चैनपुर थाना में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान चैनपुर क्षेत्र के रहने वाले रूपेश कुजूर, संदीप कुमार पासवान और चेतन कुमार पासवान के रूप में हुई है.
जंगल में सामूहिक दुष्कर्म की घटना
पीड़िता नाबालिग बच्ची के माता-पिता का निधन हो चुका है और वह अपने चाचा चाची के साथ उनके घर पर रहती है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चैनपुर थाना क्षेत्र के ही बर्वे मैदान में परेड का आयोजन हुआ था. इसी आयोजन को देखने के लिए पीड़िता भी गई हुई थी.
गुमला जिले से नाबालिग युवती और महिलाओं के साथ गैंगरेप की यह कोई पहली वारदात नहीं है. चैनपुर थाना क्षेत्र की घटना से पहले जुलाई में भी गुमला सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची को तीन आरोपियों ने किडनैप कर उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया था. इस मामले में गुमला सदर एसडीपीओ ने टीम गठित कर तुरंत एक्शन लेते हुए उन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों में अनूप उरांव, पंकज उरांव और बलराम महतो शामिल थे. ये तीनों आरोपी गुमला सदर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक