झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. मामला कुछ ऐसा है कि बेटे के ऑनलाइन गेमिंग, नशे, कर्ज और गलत हरकतों से लाखों रुपए डूबने से एक पिता इस कदर परेशान हो गया कि उसने धारदार हथियार से बेटे की हत्या कर दी. इस घटना में पिता सुशील जायसवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल स्थिति में उनका इलाज रांची के निजी अस्पताल में चल रहा है.

बताया गया कि सुशील जायसवाल अपने पुत्र सोमयक जायसवाल के गलत हरकतों के कारण काफी परेशान और डिप्रेशन में चल रहे थे. सोमयक जायसवाल ऑनलाइन गेमिंग और नशे के कारण लाखों रुपये के कर्ज में डूब गया था. पिता बेटे को बार-बार समझाने और सही तरीके से जीवन जीने के लिए समझाते रहे लेकिन, बेटे पर इसका असर नहीं हो रहा था. शुक्रवार की सुबह दोनों में घर के अंदर ही इसी बात को लेकर बातचीत शुरू हो गई और देखते ही देखते यह हिंसक रूप में बदल गई. इस मारपीट में पुत्र सोमयक की मौत हो गई.

वेस्ट बोकारो पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. सोमयक जायसवाल डीएवी में 11वीं का छात्र था. गलत संगत में पड़कर वह ऑनलाइन गेमिंग नशे के कारण लाखों रुपए कर्ज में डूब गया था. उसकी हरकतों के कारण पिता काफी दुखी थे. उसे बार-बार समझाने के बावजूद सोमयक पर इसका असर नहीं पड़ रहा था. इधर बड़गांव पंचायत की मुखिया बुलबुल कुमारी, ने बताया कि बाप बेटे में कुछ विवाद चल रहा था बंद दरवाजे के अंदर क्या बात हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन यह काफी दुखद घटना है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m