झारखंड के गढ़वा जिला के मझिआंव अंचल के सीओ साहब, प्रमोद कुमार सामाजिक मर्यादा को ताक पर रखकर अपनी पत्नी श्यामा रानी की गैर हाजिरी में अपने सरकारी आवास में अपनी प्रेमिका के साथ मजे से सरकारी आवास में इश्क लड़ा रहे थे. इस बात की जानकारी उनकी पत्नी श्यामा रानी को लगी वह पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए बगैर किसी शोर शराबे के सीधे साहब के सरकारी आवास पहुंच गयी. जैसे ही उसने घर में झांका अंदर का नजारा देखा वह दंग रह गई. सीओ प्रेमिका के साथ ही थे. पत्नी श्यामा रानी ने अपना आपा खो दिया और उसने तत्काल कमरे में ताला जड़ दिया और पति और उनकी प्रेमिका को उनके ही सरकारी आवास में कैद कर लिया.

शुरू हुआ पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा

इस शर्मिंदगी भरे पल में और छौंका तब लग गया जब हालात से निपटने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी और पूरे मामले को शांत कराया गया. खास बात ये रही कि, इस हाई वोल्टेज ड्रामे से बचने के लिए सीओ साहब ने छत से छलांग दी, जिसमें उन्हें मामूली चोट लगी है. मंझिआव थाना की पुलिस ने सीओ साहब के आवास से सीओ प्रमोद कुमार की प्रेमिका को हिरासत में ले लिया. महिला थाना को सुपुर्द करते हुए इस हाई प्रोफाइल मामले की तहकीकात में जुट गई है.

पत्नी ने क्या कहा?

इधर पूरे मामले पर सीओ प्रमोद कुमार की पत्नी श्यामा रानी ने कहा कि मुझे पहले से ही शंका था कि उनके पति का किसी और के साथ नाजायज संबंध है. इसी बीच मुझे सूचना मिली कि मेरी ग़ैर मौजूदगी में मेरे पति अपने सरकारी आवास में किसी बाहरी महिला को लेकर पहुंचे हैं. दोनों कमरे के अंदर मौजूद हैं, गाड़ी मिलने के बाद मैं जैसे ही सरकारी आवास पहुंची तो मैंने रंगे हाथों दोनों को कमरे में पकड़ लिया. आगे कानून का सहारा लेकर आगे की करवाई होगी.

गढ़वा जिला में हुई इस हाई वोल्टेज ड्रामा की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है, घटना की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब चूंकि मामला एक प्रशासनिक अधिकारी और पति- पत्नी के विवाद से जुड़ा हुआ है, इस कारण इस मामले में प्रशासन के लोगों ने भी चुप्पी साध ली है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m