कानपुर. सीसामऊ से सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी का वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने का मामला एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. जिसमें एक ऑडियो की चर्चा जमकर हो रही है. इस ऑडियो में नसीम के मंदिर जाने को लेकर भाजपा नेता ने आपत्ति जताई है. साथ ही नसीम को मंदिर को धोने की बात कही जा रही है.

बता दें कि इस ऑडियो में स्वरूप नगर निवासी भाजपा धीरज चड्ढा की आवाज होने का दावा है. जिसमें वे नसीम सोलंकी को फोन करके केस करने की धमकी दे रहे हैं. वो कह रहे हैं कि मैं तुम्हारे खिलाफ 200 मुकदमे दर्ज करवाऊंगा. इस बात पर भड़की नसीम सोलंकी ने कहा कि वे खुद पुलिस कमिश्नर से बात करके भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगी.

इसे भी पढ़ें : प्रतिमाओं को तो बख्श दो… अराजक तत्वों का उत्पात, दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के बांधे हाथ, गले में डाला फांसी का फंदा, तोड़फोड़ भी की

दोनों की बीच की बातचीत-

बात की शुरुआत धीरज चड्डा ने की. उन्होंने नसीम से कहा कि ‘बहन आपसे एक शिकायत है. वनखंडेश्वर मंदिर को जो गंदा कर आई हो उसको गंगाजल से किसी को कह के धुलवा दो बेटा. गंगाजल चढ़ा दिया तुमने वहां अपने अपवित्र हाथों से उसको धुलवा दो. नहीं कम से कम 200 मुकदमें लगवाउंगा पूरे शहर में घूम-घूमकर तुम्हारे ऊपर.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हम तुम्हारे दरगाह में चादर चढ़ाने जाते हैं? मंदिर धुलवाइए पहले आप तत्काल.’ नसीम ने भी कहा कि ‘बहुत होश में रहना, बहुत कायदे में रहना. बात करने की तमीज नहीं है क्या’.

सुनिए पूरा ऑडियो-