कानपुर में एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. वहीं उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाता है. इतना ही नहीं, वो दूसरी महिलाओं के साथ भी शारीरिक संबंध बनाता है और उसका वीडियो बनाकर भेजता है. इसके अलावा उसने अपने बेडरूम में कैमरा लगाकर रखा है.

दरअसल, कानपुर के स्वरूप नगर की रहने वाली महिला की शादी 9 साल पहले रावतपुरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर के साथ हुई. शादी के बाद से महिला का पति घर पर शराब पीकर आने लगा. नशे में वह पत्नी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था. कभी उसे मारता कभी अपशब्द कहता. इतना ही नहीं महिला ने अपने देवर पर भी मारपीट का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : जीजा, साली और कांडः युवक ने युवती की चिपकाई अश्लील फोटो, पोस्टर में नंबर और लिखी भद्दी बातें, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह…

दूसरी महिलाओं के साथ भी बनाता है संबंध

शादी बचाने और लोकलाज के डर से पत्नी चुपचाप सबकुछ सहती रही. बाद में पता चला कि उसके पति ने कमरे में कैमरा लगाया है. जब इसका विरोध महिला ने किया तो उसने फिर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, पत्नी का आरोप है कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ भी संबंध है. जिसे वो खुले तौर पर दिखाता भी है. वो उन महिलाओं के साथ सेक्स करता है और उसका वीडियो अपनी पत्नी को भेजता है. आरोप है कि शख्स की पहले शादी हो चुकी है. ये बात छिपाकर उसने दूसरी शादी की. फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.