प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में  सोशल मीडिया पर पुलिस अनुशासन से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। बाकल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने 2 अक्टूबर 2025 को थाने में रखे सरकारी अस्त्र-शस्त्रों के साथ फोटो खिंचवाकर उसे अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड कर दिया था।

READ MORE: शहडोल में ASI समेत 3 हेड कांस्टेबल लाइन अटैच: देर रात घर से उठाकर की थी युवक की पिटाई, VIDEO हुआ था वायरल

पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन और गोपनीय हथियारों की तस्वीरें सार्वजनिक करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने मामले को गंभीर मानते हुए थाना प्रभारी को शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। पुलिस महकमे में इस मामले को अनुशासनहीनता का उदाहरण माना जा रहा है, और आगे विभागीय कार्रवाई भी संभव है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H