अनूप दुबे, कटनी। ​मध्य प्रदेश कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के ग्राम धवैया में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक दबंग द्वारा खेत में मवेशी चराने से मना करने पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिराने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम धवैया निवासी भोला प्रसाद कुशवाहा के खेत में गेहूं की फसल लगी हुई है। विगत 29 दिसंबर 2025 को गांव का ही रज्जन पाठक अपने मवेशियों को भोला के खेत में चरा रहा था। जब भोला की पत्नी कलावती कुशवाहा ने फसल को नुकसान होते देख मवेशियों को बाहर निकालने के लिए कहा, तो रज्जन पाठक आगबबूला हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने कलावती पर लाठी-डंडों और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, आरोपी वहां से फरार हो चुका था।

उपचार के दौरान तोड़ा दम

लहूलुहान हालत में कलावती को तत्काल बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल कटनी रेफर कर दिया गया। जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए 1 जनवरी 2026 को कलावती ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा और आक्रोश पसर गया।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि घटना के दिन बरही पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड होने के बावजूद उसे खुला छोड़ दिया गया। उपचार के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा भी लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए हैं।

ग्रामीणों ने एक स्वर में मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और जिन पुलिसकर्मियों ने शुरुआत में लापरवाही बरती है, उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जाए। इस सम्बंध मे कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H