उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक दोस्त ने ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. कारण था बहन से दिल लगी करना. दोस्त का अपनी बहन से इश्क लड़ाना, छेड़छाड़ करना भाई को पसंद नहीं आया. तो उसने अपने दोस्त के जीवन का किस्सा ही खत्तम कर दिया.

मामला चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव का है. जहां नईमुद्दीन की हत्या उसी के बचपन के दोस्त कुलदीप ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी. कुलदीप गिरफ्तार हुआ तो उसने बताया कि नईमुद्दीन उसकी बहन को छेड़ता था. इसी वजह से उसने दावत के नाम पर नईमुद्दीन को खेत में बुलाया. फिर वहीं पर पिता जगलाल और संदीप के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें : अरे राम..राम..राम… 30 करोड़ की मूर्ति बरामद, जिस पुजारी ने लिखाई थी रपट, वही निकला चोर, सपा के राष्ट्रीय महासचिव भी इस ‘पाप’ में शामिल

फिलहाल तीनों हत्यारे सलाखों के पीछे हैं. नईमुद्दीन ने कहा कि मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. परिवार की इज्जत बचाने के लिए उसने य मर्डर किया है.

एसपी ने इस मामले की जांच के लिए चरवा पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस सेल को तैनात किया था. शुक्रवार सुबह पुलिस टीम ने चपहुआ गांव से कुलदीप, उसके पिता जगलाल और संदीप कुमार धर दबोचा. पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.