चंकी बाजपेयी, इंदौर। भारत में अब ठंड बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसका सीधा असर मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही मालवांचल में भी देखने को मिल रहा है। सुबह शाम के तापमान में आई गिरावट के साथ आम व्यक्ति गर्म कपड़ों को पहनने लगे हैं। इसी के तहत भारत के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में भी श्री गणेश और उनके परिवार को गर्म कपड़े अर्पण कर पहनाए गए।

विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला

प्रसिद्ध श्री गजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी भक्तों की अनुमंता अनुसार श्री खजराना गणेश मंदिर के श्री गणेश, उनके परिवार और उनके वाहन को गर्म कपड़े अर्पण किए गए हैं। उन्हें रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक यह कपड़े पहनाएं जा रहे हैं। उनका कहना था कि भक्त सुबह और शाम भारी तादाद में दर्शन करने आते हैं और वह भी गर्म कपड़े पहनकर आते हैं। इसी कारण से उनकी मनसा अनुसार कई भक्तों का आग्रह था कि भगवान को भी गर्म कपड़े अर्पण किए जाएं।

धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्राः सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी पदयात्रा में हुए शामिल

वैसे तो भगवान को कभी ठंड गर्मी और किसी मौसम का असर नहीं होता है। लेकिन भक्तों की भक्ति और श्रद्धा के कारण वह जैसा चाहते हैं वैसा ही किया जाता है। भक्तों की भावना में ही भगवान का वास होता है। फिलहाल मौसम की बात करें तो मौसम अब सुबह शाम गुलाबी ठंड के आगोश में आ चुका है। मौसम विभाग का भी कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड लगातार बढ़ती रहेगी। पहले और दूसरी बार हिमपात होने के कारण अब मालवांचल में ठंड का असर देखने को मिलेगा और ठंड का असर बुजुर्ग और बच्चों के स्वास्थ्य पर भी देखा जा सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m