इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना के ग्राम देवनालिया के पास जंगल में एक मां द्वारा अपने नवजात शिशु को फेंकने का मामला सामने आया है. महिला दो व्यक्तियों के साथ यहां जंगल मे पहुंची थी. ग्रामीणों को देखकर नवजात को जंगल में छोड़कर भाग गई. गंभीर हालत में नवजात को पुलिस ने जिला अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया. पुलिस ने तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : भारी बारिश के बाद फिर से नदियां आईं उफान पर, घरों में भरा पानी, आवागमन ठप
पंधाना के ग्राम देवनालिया के पास रात के अंधेरे में दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति और एक महिला ने रात के अंधेरे में जंगल में नवजात को फेंकने की घटना को अंजाम दिया. जिसे आसपास के लोगों ने देखकर इनका पीछा किया तो, ये तीनों आरोपी जंगल में नवजात को फेंक कर भाग गए. जंगल में आसपास के लोगों के तलाश करने पर रोता हुआ एक नवजात मिला. जिस पर आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बच्चे को एंबुलेंस की मदद से खंडवा जिला अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया. जहां नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, लोगों में तेल लूटने की मची होड़
पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर 3 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. घटना गुरुवार देर रात की पंधाना थाना क्षेत्र के गांव घाटाखेड़ी और देवनालिया के बीच की है. अविवाहित युवती गांव देवनालियां की है. गर्भपात के लिए परिजन उसे कहीं ले जा रहे थे, तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई तो यहां बने एक टीनशेड में रुक गए. जहां प्रसव के बाद नवजात को जन्म दिया और थोड़ी दूर जाकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला एक पुरुष जिससे इस महिला नाजायज संबंध बताए जा रहे हैं, तीसरा खुद उस महिला का पिता है. पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : एमपी में इस दिन 20 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक