Kolkata Gang Rape Case: पश्चिम बंगाल के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज कैंपस में फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे है। पता चला है कि, मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पहले भी कई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका था। इसके अलावा इस रेपकांड की प्लानिंग वह बहुत पहले से ही कर रहा था। पीड़िता पर एडमिशन के टाइम ने ही उसकी नजर थी। मनोजीत के क्लासमैट रह चुके तितास मन्ना ने मनोजीत के आपराधिक कारनामों के बारे में बताया है।

‘मजबूत है सरकार..’, कर्नाटक में नहीं बदलेगा सीएम, बगल में बैठे डीके शिवकुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने किया ऐलान

मनोजीत पर पहले भी कई लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप

तितास मन्ना ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता रह चुके मनोजीत मिश्रा का यह कोई नया कारनामा नहीं है। इससे पहले भी मनोजीत पर कई लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है। मनोजीत ने 2012 में कॉलेज में एडमिशन लिया था। 2012 में उस पर कालीघाट इलाके में चाकू से हमला करने का आरोप लगा था। फिर वह कई सालों तक गायब रहा।

फिर 2018 में उसने फिर से उसी कॉलेज में एडमिशन ले लिया। 2019 में कॉलेज की ही एक छात्रा ने मनोजीत के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई। बात यहीं खत्म नहीं होती, 2022 में एक और छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई।

Thailand PM: फोन कॉल लीक होने के बाद थाईलैंड की पीएम शिनावात्रा निलंबित, दुश्मन देश के नेता से गुप्त बातचीत पड़ी भारी

मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने का काम करते हे आरोपी

घटना की जांच कर रहे नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारियों ने यह भी पाया कि तीन आरोपियों – मनोजीत मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद का कॉलेज की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का इतिहास रहा है। चौथा आरोपी कॉलेज का सुरक्षा गार्ड है। अधिकारी के अनुसार, तीनों इस तरह की घटनाओं को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड करते थे और बाद में फुटेज का इस्तेमाल पीड़ितों को ‘ब्लैकमेल’ करने के लिए करते थे।

Tamil Nadu Firecracker Factory Explosion : तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद लगी आग, 5 की मौत

रेप की पहले से चल रही थी प्लानिंग

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरा मामले की पहले से ही साजिश रच ली गई थी। तीनों की कई दिनों से पीड़िता पर नजर थी। हमें पता चला है कि कॉलेज में दाखिले के पहले दिन से मुख्य आरोपी पीड़िता पर नजर रख रहा था।’’

कोलकाता पुलिस ने तीनों द्वारा कथित तौर पर फिल्माए गए मोबाइल वीडियो की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘रविवार को आरोपी मुखर्जी और अहमद के घरों की तलाशी ली गई। हम इससे और संभवत: अन्य मामलों से संबंधित फुटेज की तलाश कर रहे हैं।’’

बांग्लादेश में जिहादियों के टारगेट पर हिंदू बच्चियां और दिव्यांग महिलाएं…पड़ोसी देश से सामने आई बलात्कार को लेकर डराने वाली रिपोर्ट

बलात्कार की एक वीडियो क्लिप साझा करने का शक

जांच अधिकारियों ने यह भी कहा कि हो सकता है कि आरोपियों ने 25 जून के कथित सामूहिक बलात्कार की एक वीडियो क्लिप साझा की हो। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन वीडियो क्लिप को आगे फॉरवर्ड किया गया या किसी अन्य समूह के साथ साझा किया गया। इस मामले में हमें उन लोगों से भी संपर्क करना होगा जिन्हें ये वीडियो क्लिप मिले होंगे।’’

‘मेरा धर्म इसकी इजाजत देता है…’, कहकर तीसरी बीवी ले आया श्मशाद, तो सौतन हुई नाराज ; नई दुल्हन पर पहले कुल्हाड़ी से वार किया फिर गला घोंटकर मार डाला

लोकल गुंडों को साथ लेकर चलता था मनोजीत

मनोजीत के सहपाठियों का कहना है कि वह लोकल गुंडों को साथ में लेकर हर वक्त चलता था। कॉलेज में हर किसी को डराना और धमकाना मनोजीत के लिए आम बात थी। यहां तक कि मनोजीत मिश्रा कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल को भी डराता था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m