गोविंद पटेल, कुशीनगर. कसया थाना क्षेत्र के भैंसहा हेतिमपुर पुराने पुल पर बुधवार की शाम पांच बजे के करीब एक व्यक्ति ने छोटी गंडक नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. अचानक हुई इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया. लोगों के समझने से पहले ही वह व्यक्ति नदी में डूबने लगा. इसी दौरान किनारे खेल रहे कुछ साहसी बच्चों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगाई और डूब रहे व्यक्ति को किसी तरह बाहर निकाल लिया.
समय रहते बचाव होने से व्यक्ति की जान बच गई. सूचना पर पहुंची कसया पुलिस ने व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिलवाया. झोले में मिले सुसाइड नोट से उसकी पहचान कसया क्षेत्र के पिपरी निवासी गिरिजेश सिंह के रूप में हुई. सुसाइड नोट में गिरिजेश ने लिखा था कि उसकी पत्नी गीता देवी और बेटे रमेश सिंह और अभिनव सिंह उसे प्रताड़ित करते हैं, खाना नहीं देते और अक्सर मारपीट करते हैं. उन्हीं लोगों से तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : काम में लापरवाही पड़ी भारी! मुरादाबाद के 9 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, आदेश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की और गिरिजेश को घर भेजने की व्यवस्था की. इस हृदयविदारक घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, वहीं बच्चों की बहादुरी की हर ओर सराहना हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें