लखीमपुर खीरी. जिले के महेशपुर रेंज की वन बीट देवीपुर के गांव मन्नापुर रहने वाले कधई लाल यादव (60 वर्ष) अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था. तभी गन्ने के खेत में पहले से घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया और कधई लाल यादव को अपना निवाला बना लिया. बाघ के हमले की सूचना जैसे ही गांव के लोगों को मिली तो गांव के लोग खेत पर पहुंचे तो देखा कि उसके शरीर के एक अंग को बाघ ने खा लिया.

वहीं लोगों की चहलकदमी सुनते ही बाघ वहां से भाग गया. ये दर्दनाक दृश्य देखकर लोगों के होश उड़ गए. गांव वालों की सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा समेत वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : बेशर्मी की हद हो गई दरोगा जी! चौकीदार से थाने में मसाज कराने में मस्त थे थानेदार, फरियादी करती रही इंतजार, देखें VIDEO

परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मदी थाना प्रभारी इन्द्रजीत सिंह रहेरिया चौकी इंचार्ज हिमांशु आनंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी लेकर विधिक कार्रवाई की. वहीं वन विभाग ने आस पास के गांव वालों से अपील की है कि कोई भी आदमी अकेला अपने खेतों पर ना जाए और सावधानी बरतें.