रायपुर/धरसींवा। सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हैं. श्रद्धालु मंदिरों में स्थापित शिवलिंग पर बेलपत्ती चढ़ाने के साथ दुधाभिषेक कर रहे हैं. वहीं बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़ियों का जत्था भी मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक कर बाबा भोले से आशीर्वाद मांग रहे हैं.

राजधानी के मठपारा स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 4 बजे से भक्तों की लाइन लगी हैं. मंदिर में विराजमान भगवान की 12 फिट ऊंची प्रतिमा के ठीक सामने छोटे से गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित की गई हैं, जहां भक्त जलाभिषेक-दुधाभिषेक कर रहे हैं. सावन के अंतिम सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़िए भी पहुंचे हैं. दल में शामिल महिला-बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

छत्तीसगढ़ के बैजनाथ धाम में उत्साह

छत्तीसगढ़ का बैजनाथ माने जाने वाले सिरपुर में गंधेश्वरनाथ में जलाभिषेक करने अंतिम सावन सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. कांवरिया बम्हनी के श्वेत गंगा से जल लेकर सिरपुर गंधेश्वरनाथ जाकर जलाभिषेक कर रहे हैं. इसी कड़ी में महासमुंद के विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर अपने समर्थकों के साथ बम्हनी से जल लेकर गंधेश्वरनाथ पहुंच कर जलाभिषेक किया. इस वर्ष सिरपुर कांवरिया ट्रस्ट ने नई पहल करते हुए महानदी के किनारे गंगा आरती का आयोजन किया था, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.

कांवड़ियों के लिए व्यवस्था

अंतिम सावन सोमवार के लिए आसपास के इलाकों से राजधानी के लिए बड़ी संख्या में कांवड़ियों का जत्था रवाना हो रहा है. कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए भक्तों ने रास्ते पर जगह -जगह स्वल्पाहार व भोजन की भी व्यवस्था की हुई थी. रविवार को धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के सांकरा स्थित कार्यालय के सामने भी सुबह से ही कांवड़ियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया था, जो देर शाम तक चलता रहा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक