ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि मुस्लिम नौजवानों की मॉब लिंचिंग हो रही है. मैं उस पर बात करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का आलम ये है कि युवाओं को रूस में जाकर जान देनी पड़ रही है. ओवैसी ने सरकार से पूछा कि फिलिस्तीन को लेकर हमारी क्या पॉलिसी है. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर का भी जिक्र किया.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आज उन लोगों की तरफ से बात कर रहा हूं, जो दिखते तो हैं, लेकिन उनके बारे में कोई बात नहीं करता है. उनकी कोई सुनता भी नहीं है. मैं उनके बारे में बात कर रहा हूं, जिन्हें लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे घुसपैठिए हैं. मैं उन बेटियों और मांओं के बारे में कह रहा हूं, जिन्हें लेकर कहा गया कि वे ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं. मैं उन नौजवानों के बारे में बात कर रहा हूं, जिनको मॉब लिंचिंग कर मारा जा रहा है. मैं उन मां-बाप की बात कर रहा हूं, इस हुकूमत के कानून से जिनके बच्चे जेलों में सड़ रहे हैं.
जब सदन में ओवैसी ने सुनाई शायरी
हैदराबाद सांसद ने मुस्लिमों का जिक्र करते हुए एक शायरी सुनाई. उन्होंने कहा, “उसूल बेच के मसनद खरीदने वालों, निगाह-ए-अहले-वफ़ा में बहुत हक़ीर हो तुम. वतन का पास तुम्हें था न हो सकेगा कभी, के अपनी हिर्स के बंदे हो बे जमीर हो तुम. इज्जत-ए-नफ़्स किसी शख्श की महफूज नहीं, अब तो अपने ही निगहबानों से डर लगता है. डंके की चोट पे जालिम को बुरा कहता हूं, मुझे सूली न जिंदानों से डर लगता है.”
बीजेपी मुस्लिमों से नफरत के आधार पर जीतती है: ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि जब संविधान बन रहा था तो उस वक्त वोटर लिस्ट और धर्म के आधार पर रिजर्वेशन की बात आई. इस पर हमारे संविधान के संस्थापकों ने कहा था कि हम इसके लिए राजी नहीं होंगे. उन्होंने कहा था कि ये बहुसंख्यक आबादी की जिम्मेदारी है कि अल्पसंख्यक आबादी की प्रतिनिधित्व के आधार पर चुनी जाए. हैदराबाद सांसद ने कहा कि बीजेपी मुस्लिमों के नफरत के आधार पर जीतती है. मुस्लिमों के नाम पर सत्ता हासिल करने वाले भी उनके लिए संसद का दरवाजा नहीं खोलते हैं.
संविधान सिर्फ चूमने-दिखाने की किताब नहीं: असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद सांसद ने कहा कि सिर्फ 4 फीसदी सांसद ही मुस्लिम हैं. संविधान सिर्फ चूमने और दिखाने वाली किताब नहीं है. संविधान संस्थापकों ने लोकतंत्र को इस तरह की समझा कि देश को चलाने के लिए हर धर्म और समुदाय के लोगों को शामिल किया जाए. मगर सिर्फ 4 फीसदी मुस्लिम सांसद जीत कर संसद आते हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए काह कि जो लोग संविधान से मोहब्बत की बात करते हैं, मैं उनसे कहूंगा कि वे एक बार संविधान सभा की बहस को पढ़ें और जानें की जवाहरलाल नेहरू और सरकार हुकुम सिंह ने अल्पसंख्यकों के बारे में क्या कहा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक