लखनऊ. उत्तर प्रदेश ठंड और शीतलहर की चपेट में है. ऐसे में ठंडक के कारण ह्रदयघात के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. लेकिन राजधानी लखनऊ के अस्पताल तो केवल रेफर लेटर बनाकर मरीज और तीमारदार को टहलाने में व्यस्त हैं. ताजा मामला सिविल अस्पताल का है. जहां से बुधवार को एक दिन में 5 मरीजों को PGI और लारी अस्पताल का रेफरल लेटर थमा दिया गया.

राजधानी लखनऊ में यू तो कहने के लिए विश्वस्तरीय अस्पताल हैं. लेकिन इसके बावजूद यहां पर मरीजों को इलाज के लिए दौड़ना भागना पड़ता है. बाकी प्राइवेट अस्पताल वाले तो बिल वाउचर बनाने के लिए बैठे ही हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : UP Weather : यूपी में ठंड का सितम जारी, आगरा और मेरठ के लोगों का बुरा हाल, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

ठंड का सितम

बता दें कि उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. शाम होते ही सड़कों में सन्नाटा छा जाता है. सर्दी से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. सड़कों में लोग अलाव और घर में ब्लोअर, रूम हीटर जला रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में हल्का और मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. आने वाले दो से तीन दिनों तक यूपी का मौसम ऐसा ही रहेगा. 10 जनवरी के बाद यूपी कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

जिलों का तापमान

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 8 जनवरी को यूपी के आगरा में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बुधवार को मेरठ में जोरदार ठंड रही. यहां का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाराणसी का न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13.5, कानपुर का न्यूनतम तापमान 10.6 और अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.