
लखनऊ. यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रही युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई निवासी आरोपी हुसैनगंज इलाके में एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म किया था. जिसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस एफआईआर (FIR) दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी.

हुसैनगंज पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद आसिफ को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. वह मूल रूप से सुलतानपुर का रहने वाला है. आसिफ मुंबई कुर्ला ईस्ट में रहकर ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी में जॉब कर रहा था. जबकि युवती लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : योगी ‘राज’ में बेटियां सेफ नहीं हैं! 4 दरिदों ने 16 साल की लड़की से किया गैंगरेप, ‘बाबा’ बेलगाम जुल्म पर कब लगेगी लगाम?
होटल में ले जाकर किया गलत काम
पीड़िता का आरोप है कि आसिफ शादी का झांसा देकर उसके पास आया. इसके बाद मिलने के बहाने मुंबई बुलाया. आसिफ उसे छोड़ने के बहाने लखनऊ आया और एक होटल में रुका. यहां युवती के साथ दुष्कर्म किया और शादी करने का वादा करके तीन दिन तक शारीरिक शोषण किया. फिर फोन कर गाली-गलौज करने लगा. फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें