Lucknow Schools Closed: यूपी में ठंड का सितम जारी है। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते आम जन का बुरा हाल है। आज भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला। इनमें से कई जिलों में सुबह के समय दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई। इसी बीच राजधानी लखनऊ के 8वीं तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से

जिलाधिकारी विशाख जी ने शीत लहर, सर्दी व घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए 8वीं तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए है। वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से लगेगी। जिलाधिकारी की इस फैसले से पालकों ने राहत की सांस ली है। वहीं इस आदेश का पालन नहीं करने वाले शिक्षण संस्थान पर विभागीय कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी नेआदेश को कड़ाई से पालन करने को कहा है।

READ MORE: आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की ओर UP का बड़ा कदम : 1000 ग्राम पंचायतों में आधार सेवा केंद्रों की स्थापना का कार्य आरंभ, सरकारी योजनाओं से सीधे जुड़ेंगे लोग

मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी, संत रवि दास नगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बांदा, चित्रकूट, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी कोहरा छाया रहेगा, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।