लखनऊ. राजधानी के मानकनगर में एक महिला-पुरुष ने स्कूटी की डिक्की से हीरे की अंगूठी गायब कर दी. दोनों ज्वैलर्स की दुकान से पीछा करते हुए आए. मौका पाकर 2-3 मिनट के अंदर अंगूठी फरार हो गए. सारी घटना CCTV में कैद हो गई है.
सेक्टर-जी एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के रहने वाले शानू 16 जुलाई को रात करीब 8.30 बजे अपनी पत्नी मीनू फुल को अंगूठी दिलवाने बरगंवा फीनिक्स माल कानपुर रोड के पास कल्याण ज्वैलर्स गए थे. वहां पर 75 हजार रुपये की हीरे की अंगूठी खरीदी.
इसे भी पढ़ें : ‘उसका अपने देवर से…’, आशा वर्कर का बोरे मे मिला शव, पति बोला- उसने मेरी बीवी के साथ…
इसके बाद अपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिक्की में अंगूठी उसका बिल और अन्य कागज रखकर सर्राफ चौकी आलमबाग के ठीक सामने मुकेश डिपार्टमेंटल स्टोर में कुछ सामान खरीदने चले गए. गाड़ी दुकान के सामने ही खड़ी थी. सामान लेकर दो से तीन मिनट में वापस आए तो गाड़ी की डिक्की से अंगूठी गायब मिली.
इसके बाद दुकानदार के सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता हुआ कि एक दंपति कल्याण ज्वैलर्स से ही हमारा पीछा कर रहे थे. मौका पाकर उन्होंने अंगूठी चोरी कर ली है. इसके बाद थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक