लखनऊ. राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया है. जहां जीजा ने अपनी साली को ही मौत के घाट उतार दिया. मामले को लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आरोपी की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक अंसल आंगन रिक्शा कॉलोनी में रहने वाले जीजा बुलेट ने अपनी साली को इतना पीटा की इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. साली अमृता पिछले चार महीने से अपने जीजा के घर पर रह रही थी. मारपीट की ये घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है. जिसमें जीजा ने अमृता की बेदम पिटाई की. जिससे उसके शरीर में कई जगह पर गंभीर चोट आ गई.

इसे भी पढ़ें : दो बाइक, एक मोड़ और खामोश हो गई पांच जिंदगी… सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

युवती की चीख सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़. पड़ोसियों को घर में देख आरोपी ने गाली गलौज शुरु कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भाग गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. पीड़ित परिवार ने आरोपी जीजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं जीजा ने साली को क्यो पीटा इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही वजह का पता चलेगा. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.