लखनऊ. बीते दिन सीएम योगी के जनता दरबार में शामिल होने के बाद जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के पास महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश थी. अब इस मामले में पुलिस ने महिला के वकील को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

बता दें कि खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश करने वाली महिला के मामले में पुलिस को जांच में पता चला कि उसके वकील ने ही उसे ये खतरनाक कदम उठाने के लिए उकसाया था. जिसके महिला ने खुद को आग लगा ली थी. जानकारी के अनुसार, वकील ने महिला को इसलिए उकसाया था कि सरकार की छवि धूमिल करने पुलिस और सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैल सके.

इतना ही नहीं पुलिस क़ो महिला के मोबाइल से 4 मुख्य वॉइस रिकॉर्डिंग भी मिली है. वॉइस रिकॉर्डिंग में वकील सुनील कुमार ने कहा था कि ‘CM आवास के पास आग लगाओगी तो पुलिस तुम्हारे आगे पीछे घूमेगी’.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, बीते मंगलवार को एक महिला अपने एक साल के बेटे के साथ उन्नाव से लखनऊ आई थी. जहां वह पहले सीएम योगी के जनता दरबार गई. वहां से बाहर निकलने के बाद जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के पास उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की. आग से महिला 80 प्रतिशत जल गई थी. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया था और सिविल अस्पताल ले गए थे. जहां महिला का बर्न यूनिट में इलाज जारी है.