लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में फोकल प्वाइंट एरिया में आज दिनदहाड़े लुटेरों ने कारोबारी पर हमला कर 9.50 लाख नकदी के साथ 2 लाख के मोबाइल लूट लिए. 12 सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 6 लुटरों ने इस वारदात को अंजाम दे डाला. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. थाना मोती नगर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

CM चन्नी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘पंजाब का उत्थान रोकने के लिए अमरिंदर, SAD और भाजपा ने मिलाया हाथ’

 

लुटेरे ने कारोबारी के सिर पर मारी रॉड

शिव होजियरी फैक्ट्री के मालिक राधेश्याम थापर ने बताया कि वह सुबह अपनी कार में सवार होकर फैक्ट्री में आए थे. जब वे गाड़ी से उतरे, वैसे ही फैक्ट्री के गेट के पीछे से आए लुटेरे ने सिर पर रॉड मारकर घायल कर दिया. वे नीचे गिर गए. इसी दौरान लुटेरे उससे बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में 9.5 लाख रुपए की नकदी और 2 लाख कीमत के मोबाइल फोन थे.

 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ अपराध

लूट की पूरी वारदात फैक्ट्री और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर 6 लुटेरे आए. सभी के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. सभी ने हाथों में हथियार पकड़े हुए थे. पुलिस अब मोटरसाइकिल नंबरों का पता लगाने में लगी हुई है.

 

पुलिस को ड्राइवर पर शक

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फैक्ट्री मालिक के ड्राइवर पर शक जाहिर किया जा रहा है, क्योंकि उसने पहले तो गाड़ी को फैक्ट्री से दूर खड़ा किया था और मालिक को गेट तक पैदल जाना पड़ा. वहीं लुटेरों के आने के बाद भी वो बाहर नहीं आया. जब लुटेरे वहां से चले गए, तब जाकर वह गाड़ी से उतरा.