राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पुलिसकर्मियों की लंबी ड्यूटी, तनाव और मानसिक थकान से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक सराहनीय पहल की है।अब प्रदेश के एक हजार से अधिक थानों में हर रविवार को साप्ताहिक ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर 21 दिसंबर से होगा।यह व्यवस्था मध्यप्रदेश पुलिस और हार्टफुलनेस संस्थान के बीच फरवरी 2025 में हुए एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) के तहत लागू की जा रही है। 

READ MORE: मध्य प्रदेश में ठंड से फिलहाल राहत नहीं: भोपाल-इंदौर-ग्वालियर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास, कोहरे से यातायात प्रभावित

हार्टफुलनेस संस्थान पुलिसकर्मियों को ध्यान और रिलैक्सेशन का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगा। हर रविवार सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक थानों में गाइडेड ध्यान और रिलैक्सेशन सत्र आयोजित होंगे। इन सत्रों से पुलिसकर्मी मानसिक रूप से मजबूत होंगे और तनाव से मुक्ति पाएंगे। लंबी ड्यूटी और जोखिम भरे कामों के कारण पुलिस बल में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं आम हैं, और यह कार्यक्रम इसी को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।

READ MORE: अंडा खाते समय शिक्षक को आया साइलेंट अटैक: स्कूटी से जमीन पर गिरे, फिर उठे ही नहीं…

पहले चरण में पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों और कुछ जिलों में हार्टफुलनेस के ट्रेनर्स ने ध्यान शिविर आयोजित किए थे, जिनमें सकारात्मक परिणाम देखे गए। अब इसे प्रदेश स्तर पर थानों तक विस्तार दिया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहल न केवल कर्मचारियों के व्यक्तिगत जीवन को बेहतर बनाएगी, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और जनता के प्रति सेवा भाव को भी बढ़ाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H