राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हो रही है। ऐसे में सरकार के साथ ही विपक्ष के नेता भी हालात से निपटने के लिए अपने-अपने स्तर ऑक्सीजन के इंतजाम में लगे हुए हैं।
राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के बाद अब ग्वालियर विधायक प्रवीण पाठक ने भी ओडिशा से 5 टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है। इसकी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ट्वीट कर दी। ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से टैंकरों की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाने की मांग की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “शिवराज जी, हमारे ग्वालियर के विधायक प्रवीण पाठक ने ओड़िशा में पाँच टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है।
आप से आग्रह है कि अतिशीघ्र परिवहन की व्यवस्था हेतु सम्बंधित को आदेशित करें, ताकि ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे ग्वालियर में पीड़ितों की मदद हो सके।”
शिवराज जी, हमारे ग्वालियर के विधायक प्रवीण पाठक ने ओड़िशा में पाँच टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है।
आप से आग्रह है कि अतिशीघ्र परिवहन की व्यवस्था हेतु सम्बंधित को आदेशित करें, ताकि ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे ग्वालियर में पीड़ितों की मदद हो सके।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 22, 2021