यादवेन्द्र सिंह, खरगोन/धार। महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां लोहे के सरिये से भरा ट्रक पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले मजदूरों में 8 मजदूर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के और 5 धार के रहने वाले हैं. जो मज़दूरी करने महाराष्ट्र गए थे.
घटना बुलढाणा के सिंधखेड़ाजा में शुक्रवार की दोपहर को 2 बजे की है. जब यह ट्रक पलटा, तो उस पर कुल 16 लोग सवार थे. हादसे में जिंदा बचे 3 लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें जालना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जिंदा बचे लोगों में एक 5 साल की बच्ची शामिल है.
खरगोन एसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वाले 8 मजदूर महेश्वर थाना क्षेत्र रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र पुलिस के सतत संपर्क में हैं और हमने 1 टीम बना कर महाराष्ट्र भेजी है. जो मृतक मजदूरों को महेश्वर लेकर आएगी.
हादसें में मध्यप्रदेश के गणेश डावर, मेलखेडी जिला खरगोन, गोविंद शिलोड, भोंडल जिला धार, नारायण डावर, मेलखेडी जिला खरगोन, करणं मकवणे, काकलपूर जिला धार, दीपक डावर, मेलखेडी जिला खरगोन, सुनील डावर, मेलखेडी जिला खरगोन, दिनेश गावड, हनुमत्या जिला धार, जितेंन मकवणी, मक्सी जिला खरगोन, दिलीप कटारे, अंबापूर जिला धार, मिथुन माचारे, तारापूर जिला धार,
लष्मण डावर, मोईदा जिला खरगोन, महेश कटारे, बबलाई खरगोन, देवराम ओसरे, कचवानिया खरगोन के निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें : विंध्य पहुंचे ऊर्जा मंत्री तोमर का हुआ विरोध, NSUI ने दिखाए काले झंडे तो सुरक्षाकर्मी ने मारी लात
जानकारी के मुताबिक हाईवे के ताडेगांव-दसरबीड सेक्शन से गुजरते वक्त ट्रक की रफ्तार तेज थी और उस पर लोड भी ज्यादा था, इसलिए वह बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक पलटने के बाद सरिए के नीचे दबने से 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के खरगोन के हमारे कई श्रमिक भाइयों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2021
बताया जा रहा है कि सड़क पर पानी था और पीछे से आ रही एक बस को साइड देते समय ट्रक का एक टायर कीचड़ में फंस गया. रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक पलट गया. ट्रक पर छोटे-छोटे लोहे के कई हजार टुकड़े थे. गाड़ी पलटते ही सभी 16 लोग इसके नीचे दब गए. इसमें से जो उपरी हिस्से में थे, वे जान बचाने में कामयाब रहे और जो निचले हिस्से में थे, वे दबकर मर गए.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक