यादवेन्द्र सिंह, खरगोन/धार। महाराष्ट्रके बुलढाणा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां लोहे के सरिये से भरा ट्रक पलटने से 13 लोगों की मौतहो गई है. मरने वाले मजदूरों में 8 मजदूर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के और 5 धार के रहने वाले हैं. जो मज़दूरी करने महाराष्ट्र गए थे.

घटना बुलढाणा के सिंधखेड़ाजा में शुक्रवार की दोपहर को 2 बजे की है. जब यह ट्रक पलटा, तो उस पर कुल 16 लोग सवार थे. हादसे में जिंदा बचे 3 लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें जालना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जिंदा बचे लोगों में एक 5 साल की बच्ची शामिल है.

खरगोन एसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वाले 8 मजदूर महेश्वर थाना क्षेत्र रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र पुलिस के सतत संपर्क में हैं और हमने 1 टीम बना कर महाराष्ट्र भेजी है. जो मृतक मजदूरों को महेश्वर लेकर आएगी.

इसे भी पढ़ें : OBC आरक्षण मामले पर आमने-सामने पक्ष और विपक्ष, कांग्रेस ने खुद को बताया पहले दिन से ओबीसी के साथ, BJP ने कहा- इन्हें दूरदृष्टि और निकट दृष्टिदोष दोनों है

हादसें में मध्यप्रदेश के गणेश डावर, मेलखेडी जिला खरगोन, गोविंद शिलोड, भोंडल जिला धार, नारायण डावर, मेलखेडी जिला खरगोन, करणं मकवणे, काकलपूर जिला धार, दीपक डावर, मेलखेडी जिला खरगोन, सुनील डावर, मेलखेडी जिला खरगोन, दिनेश गावड, हनुमत्या जिला धार, जितेंन मकवणी, मक्सी जिला खरगोन, दिलीप कटारे, अंबापूर जिला धार, मिथुन माचारे, तारापूर जिला धार,
लष्मण डावर, मोईदा जिला खरगोन, महेश कटारे, बबलाई खरगोन, देवराम ओसरे, कचवानिया खरगोन के निवासी हैं.

इसे भी पढ़ें : विंध्य पहुंचे ऊर्जा मंत्री तोमर का हुआ विरोध, NSUI ने दिखाए काले झंडे तो सुरक्षाकर्मी ने मारी लात

जानकारी के मुताबिक हाईवे के ताडेगांव-दसरबीड सेक्शन से गुजरते वक्त ट्रक की रफ्तार तेज थी और उस पर लोड भी ज्यादा था, इसलिए वह बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक पलटने के बाद सरिए के नीचे दबने से 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि सड़क पर पानी था और पीछे से आ रही एक बस को साइड देते समय ट्रक का एक टायर कीचड़ में फंस गया. रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक पलट गया. ट्रक पर छोटे-छोटे लोहे के कई हजार टुकड़े थे. गाड़ी पलटते ही सभी 16 लोग इसके नीचे दब गए. इसमें से जो उपरी हिस्से में थे, वे जान बचाने में कामयाब रहे और जो निचले हिस्से में थे, वे दबकर मर गए.

इसे भी पढ़ें : BJP की आशीर्वाद यात्रा चोरों के लिए बनी सेफगा, इंदौर के बाद भोपाल में भी चोरों ने जमकर किए हाथ साफ, 25 से अधिक मोबाइल समेत चेन-अंगूठी की हुई चोरी