आज 13 January 2026 मंगलवार की शाम पांच बजकर 30 मिनट पर चुनाव प्रचार का गाजा-बाजा बंद हो जाएगा। इसके साथ ही मतदान से पूर्व की 48 घंटे की साइलेंस पीरियड शुरू हो जाएगी। इस दौरान किसी भी तरह का चुनाव प्रचार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस पर चुनाव आयोग कड़ी नजर रखेगा। आयोग ने सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें। आज प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण सभी राजनीतिक दलों द्वारा पदयात्राओं के जरिए बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन किए जाने की संभावना है। महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी की सुबह सात बजकर 30 मिनट पर मतदान शुरू होगी और शाम पांच बजकर 30 मिनट तक मतदान होगा।
आज मंगलवार की शाम पांच बजकर 30 मिनट पर चुनाव प्रचार का गाजा-बाजा बंद हो जाएगा। इसके साथ ही मतदान से पूर्व की 48 घंटे की साइलेंस पीरियड शुरू हो जाएगी। इस दौरान किसी भी तरह का चुनाव प्रचार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस पर चुनाव आयोग कड़ी नजर रखेगा। 16 जनवरी को मतगणना की जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
मुंबई की कुल 227 सीटों के लिए 1700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, तो ठाणे मनपा की 131 सीटों पर 656 प्रत्याशी, कल्याण-डोंबिवली मनपा की 122 सीटों के लिए 489 उम्मीदवार, उल्हासनगर की 78 सीटों के लिए 432 प्रत्याशी, नवी मुंबई की 111 सीटों के लिए 499 उम्मीदवार, मीरा-भायंदर की 95 सीटों के लिए 435 प्रत्याशी और भिवंडी निजामपुर की 90 सीटों के लिए 439 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
राज्य चुनाव आयोग ने 15 दिसंबर 2025 को 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव का ऐलान किया था। जिसके बाद नामांकन भरने से लेकर चुनावी सभा, रैली, जुलूस और पदयात्राओं का दौर शुरू हो गया। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार आज मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे के बाद किसी भी प्रकार की सभा, रैली, जुलूस, रोड शो नहीं किए जा सकेंगे। लाउडस्पीकर, डीजे, माइक के उपयोग पर भी पूर्ण रोक रहेगी। साथ ही सोशल मीडिया, एसएमएस, फोन कॉल या अन्य माध्यमों से मतदाताओं से वोट की अपील करना भी प्रतिबंधित होगा।
राज्य की 29 महानगर पालिकाओं की कुल 2869 सीटों के लिए 15,931 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 29 महानगरपालिकाओं में कुल 3,48,78,017 मतदाता 15,931 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 1,81,93,666 पुरुष मतदाता, 1,66,79,755 महिला मतदाता तथा 4596 अन्य मतदाता हैं। मतदान के लिए राज्यभर में 39,147 केंद्र बनाए गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


