महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मिलकर मतदाता सूची दुरुस्त करने की मांग की है. विपक्षी दल लगातार यह मांग कर रहे हैं. शनिवार को Maha Vikas Aghadi (महाराष्ट्र विकास अघाड़ी) दलों के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी चुनाव आयोग के साथ बैठक में शामिल हुए. इस दौरान राज ठाकरे और विपक्षी दलों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और फर्जी वोटर होने की आशंका जताई है. उन्होंने अपने चित-परिचित अंदाज में ही कहा है कि यदि चुनाव आयोग मतदाता सूची ठीक नहीं करवा सकता, तो चुनाव ही न कराए। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी सभी ईवीएम में वीवीपैट सुविधा के बिना स्थानीय निकाय चुनावों में मतदान कराए जाने को सबूत मिटाने की मंसा करार दिया है।

राज ठाकरे ने वोटर कार्ड में पकड़ी गलती

चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद राज ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस में एक मतदाता का जिक्र किया. राज ठाकरे ने दावा किया कि मुंबई के कांदिवली के चारकोप विधानसभा 161 में महेंद्र चव्हाण नाम का मतदाता है जिसकी उम्र 41 साल है. जबकि महेंद्र चव्हाण की बेटी नंदिनी चव्हाण की उम्र 124 साल है. इनके दिए हुए पते पर कोई चव्हाण परिवार नहीं रहता है.

गलतियों की वजह से चुनाव आयोग पर उठ रहे सवाल

पड़ताल में पता चला है कि चुनाव आयोग की गलती की वजह से वोटर कार्ड में उम्र गलत लिखी गई है. इस पड़ताल में सच्चाई ये निकली की दोनों मतदाता पति-पत्नी है और दोनों इसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता है. लेकिन मतदाता सूची और दिए गए इलेक्शन कार्ड में गलतियां जरूर हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं गलतियों की वजह से चुनाव आयोग पर सवाल उठ रहे हैं. आयोग को इसे सही तरीके से दुरुस्त करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में आयोग की मुश्किलें बढ़नी तय है क्योंकि विपक्षी दल आयोग को इस मुद्दे पर लगातार घेरे हुए है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m