मंदसौर। कर्ज माफी और फसल के वाजिब दाम की मांग को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन मंगलवार को बेकाबू हो गया। चक्का जाम कर रहे किसानों पर सीआरपीएफ ने गोली चलाई। गोलीबारी में 4 किसान की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन किसान घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें की 2 किसानों की हालत गंभीर है।
अपनी मांगों को लेकर किसान पिछले 6 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल किसानों ने रेल्वे क्रासिंग के साथ ही पटरियां भी उखाड़ने की कोशिश की थी। किसान इतने ज्यादा आक्रोहित थे कि उन्होंने दुकानों में भी तोड़फोड़ की। मंगलवार को वे सड़क में चक्काजाम कर रहे थे। किसानों का आरोप है प्रशासन ने सीधे गोली चलाने का आदेश दे दिया।
किसानों के अनुसार भीड़ को तितर बितर करने के लिए न तो लाठी चार्ज किया गया और न ही वाटर केनन का ही इस्तेमाल किया गया। सीआरपीएफ को सीधे गोली चलाने का आदेश दे दिया। किसानों के उग्र आंदोलन को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने मंदसौर में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं हालात और ज्यादा बेकाबू होते देख इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
उधर ग्रहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बयान जारी किया है कि किसानों पर गोली नहीं चलाई गई, आंदोलन में शामिल असमाजिक तत्वों की हरकत हो सकती है।
घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिहं ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी राज पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट किया है ”बीजेपी के न्यू इंडिया में हक़ मांगने पर अन्नदाताओं को गोली मिलती है? ”