दिनेश कुमार द्विवेदी, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. सरेराह पुलिसकर्मी का रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की घटना को 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपियों में से किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं इस मामले से जुड़ा एक नए वीडियो ने पहले के मामले पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. नए वीडियो में कथित पीड़ित पुलिसकर्मी की कार्यशैली ने उस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वीडियो की जानकारी पुलिस महकमे को घटना वाले दिन ही हो गई थी. शायद यही वजह है कि अब तक पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले मनेंद्रगढ़ जिले के सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी का रास्ता रोककर कुछ युवकों के ने उसके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें युवक पुलिसकर्मी से ये कह रहे हैं कि नशे की हालत में वह ट्रक चालकों के साथ गाली-गलौज कर उन्हें मारने के लिए दौड़ाया है. जिसका वीडियो उनके पास है. उक्त पुलिसकर्मी ने बताया कि घटना दिवस 9 जून की रात एनएच किनारे चल रहे मीना बाजार के पास खड़े ट्रकों को हटाने के बाद आरोपी सैफ इराकी और उसके साथ कुछ युवकों के द्वारा पं. दीनदयाल चौक के सामने उसका रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए ट्रक के नीचे डाल देने की बात कही गई थी. घटना को लेकर संबंधित पुलिसकर्मी के द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. लेकिन इस मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.

मैं दारू पीकर आया हूं भाई…

अब एक और वीडियो सामने आया है. उक्त वीडियो भी घटना वाली रात का ही है, जिसमें वर्दी पहने स्कूटी पर सवार संबंधित पुलिसकर्मी मीना बाजार के पास किनारे खड़े एक ट्रक चालक से नशे की हालत में गाली-गलौज करता साफ नजर आ रहा है. वह नशे की हालत में है इसकी पुष्टि भी वो खुद कर रहा है और ये कह रहा है कि उसने दारू पी रखी है. उक्त पुलिसकर्मी के द्वारा ट्रक चालक से बार-बार यह पूछा जा रहा है कि उसे कहां जाना है. इस पर ट्रक चालक डीजल डलवाकर बुढ़ार जाने की बात कह रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी चालक को ट्रक से बाहर बुला रहा है. पुलिसकर्मी ये कह रहा है कि थाना जाना है क्या? दारू पीकर आया हूं भाई. थाना में खड़ा करवाउंगा जिसका 4-5 हजार रुपये लगेगा. तुम लोग सीट बेल्ट नहीं पहने हो. इसके बाद पुलिसकर्मी चालक को गाली देते हुए गाड़ी घुमाने की बात कह रहा था. इसके बाद गुस्से से उसने ट्रक के दरवाजे को जोर से हाथ मार दिया. बहरहाल इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से अभी तक संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है.

वहीं इस मामले में जब जिले के कप्तान साहब सिद्धार्थ तिवारी से जानकारी लेने की कोशिश किया गया तो उन्होंने कहा अभी में छुट्टी में हूं.

देखिए वीडियो-