Bihar News: बिहार में इन दिनों अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जिसे लेकर लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. मामला राजधानी पटना के मनेर से है, जहां पर अपराधियों ने बाइक सवार नगर परिषद के वार्ड पार्षद के भतीजे से श्रीनगर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने बाइक सवार वार्ड पार्षद के भतीजे को गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर पार्षद के भतीजे का बाइक व लैपटॉप समेत कई सामान लूटकर बिहटा की ओर फरार हो गए. मामला रविवार की देर रात की बताई जा रही है. 

हथियार के बल पर लूटपाट

मनेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 के वार्ड पार्षद अभिषेक राज ने बताया कि उनका भतीजा पटना में कहीं काम करता है और वापस देर रात अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच श्रीनगर तेल डिपो के पास कुछ अपराधियों ने रास्ता रोककर बाइक, लैपटॉप सहित अन्य सामान हथियार के बल पर लूट लिया. उसके बाद उनके भतीजे को पेट में गोली मार दी. लूट की घटना और गोली मार कर अपराधी फरार हो गए, जो की सभी बिहटा की ओर भाग निकले. घटना के बाद पार्षद का भतीजा सड़क के किनारे गड्ढे में गिरा हुआ कुछ राहगीरों लोगों को तड़पते हुए मिला.

हालत काफी चिंताजनक

राहगीरों ने घायल युवक से पूछताछ किया, तो वार्ड पार्षद अभिषेक राज का भतीजा कुंदन कुमार बताया. लोगों ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद को मोबाइल फोन पर कॉल कर बताया. इसके बाद परिवार वाले ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और इलाज के लिए पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, मामले की जांच में डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा व मनेर थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी जुटे रहे.

‘अपराध न हो और लोग सुरक्षित रहे’

इधर ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार ने लोगों को सुरक्षा व क्राइम कंट्रोल को लेकर 112 डायल इमरजेंसी गाड़ियां और पुलिस को बहाल किया है, लेकिन हररोज रात में मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनों 112 इमरजेंसी डायल की गाड़ियां और उसके पुलिस कर्मियों रात्रि में गश्ती करने के बजाय अपने घरों पर गाड़ियों को लगाकर सो जाते हैं या मनेर के गांधी मैदान परिसर में गाड़ी लगाकर सोते हैं, जबकि 112 डायल इमरजेंसी गाड़ियां और पुलिस विशेष रूप से सड़कों, गांव और मोहल्ले में गश्ती के लिए है, जिसे अपराध न हो और लोग सुरक्षित रहे, लेकिन मनेर में गश्ती के बजाय रात होते ही गाड़ियों को लगाकर सोने का काम करने में लग जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: रक्सौल में DRI टीम की छापेमारी, हिरासत में संजीव गुप्ता