नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुना. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिल्हा का जिक्र किया है. बिल्हा स्वच्छ भारत मिशन में राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत हुआ है. मैं बिल्हा नगरीय निकाय के अध्यक्ष, सीएमओ, सफाई दीदी का धन्यवाद करता हूं.
यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : सब्सक्रिप्शन मॉडल (1)… मनचाही कुर्सी (2)… दर्जी की दुकान… निजी सौदे… विभाजन… – आशीष तिवारी
मुख्यमंत्री निवास में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ भाजपा के अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुना. ‘मन की बात’ के दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए महिला समूहों के प्रयासों को एक प्रेरणादायक उदाहरण बताते हुए बिल्हा की महिलाओं का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि कैसे स्थानीय महिलाओं ने कचरा प्रबंधन का प्रशिक्षण लेकर पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल दी. बिल्हा की ये महिलाएं केवल सफाई का कार्य नहीं कर रहीं, बल्कि वे समाज को एक नई सोच दे रही हैं. उनके प्रयासों से यह स्पष्ट होता है कि जब स्थानीय स्तर पर नागरिक आगे आते हैं, तो बदलाव सुनिश्चित होता है.

पीएम मोदी ने कहा कि बिल्हा की महिलाओं ने साफ सफाई के क्षेत्र में आदर्श मॉडल पेश किया है. यहां की महिलाएं कचरे का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन, जागरूकता अभियान और सामुदायिक भागीदारी के जरिए साफ सफाई का काम करती हैं. इन्होंने इसे देश के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया है.
रोपा लगाते मजदूरों ने सुनी ‘मन की बात’

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को लेकर उत्साह देखने को मिला. लोरमी में खेत में रोपा लगा रही महिलाओं ने कार्यक्रम का प्रसारण सुना. पीएम मोदी ने कई ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए.. पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन पर भी बात की और कहा कि इससे देश में विज्ञान को लेकर युवा पीढ़ी में उत्सुकता जगी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें