प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात क्विज में पूरे भारत में रायगढ़ के ऐश अग्रवाल टॉप 10 में जगह बनाई है. वे भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री है. ऐश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने 10 प्रश्न के पूरे सही उत्तर दिए जो कि 4 दिन बाद रिजल्ट आया और रिजल्ट में इन्होंने पूरे भारत में टॉप टेन में और छत्तीसगढ़ से इकलौते अपनी जगह बनाई.

इन्हें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात की पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा हस्ताक्षर की हुई दिल्ली से प्राप्त होगी. वहीं आगामी दिनों में इन्हें दिल्ली भी बुलाया जा सकता है.  पूर्व में भी ऐश अग्रवाल के द्वारा पूरे भारतवर्ष में टॉप ट्वेंटी में अपनी जगह बनाई थी जिसमें MODI@20  की बुक नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर की हुई इन्हें दिल्ली कार्यालय से प्राप्त होगी.

https://www.facebook.com/photo?fbid=614866699991413&set=a.527635052047912

ये खबरें भी जरूर पढ़े-