मुंबई। मानसून के आगमन के साथ एक बार फिर मुंबई वालों के लिए समस्या पैदा हो गई है. भागदौड़ भरी जिंदगी में सड़कों में भरे बारिश के पानी ने चलना-फिरना मुहाल कर दिया है, लेकिन चंद लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए सड़क पर बह रहा बारिश का पानी मौज-मस्ती का जरिया बन गया है.
ट्विटर पर अजहर जाफरी नाम के यूजर ने मुंबई के मलाड इलाके में आती-जाती गाड़ियों के बीच एक शख्स की सड़क पर लेटकर बहते हुए पानी का मजा लेते हुए वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन) का धन्यवाद, जिसकी वजह से मलाड मालद्वीप में बदल गया है. जाफरी के इस ट्वीट को छह हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं डेढ़ सौ लोगों ने कमेंट भी किया है.
मनोज मानसिंघा नाम के यूजर ने इस ट्विट पर कमेंट किया है कि समस्या केवल पानी के क्वालिटी की है. हम चाहते हैं कि सरकार फिल्टर प्लांट लगा दे, जिससे हम विदेशों से भी पर्यटकों को आकर्षित कर सकें. वहीं लर्नर नाम के यूजर ने बीएमसी का बचाव करते हुए लिखा है कि सच कहूं तो इस बार अन्य सालों की तुलना में पानी का बहुत कम जमाव हुआ है. आपके इलाके का तो नहीं कह सकता, लेकिन बीएमसी ने इस साल बहुत बेहतरीन कार्य किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक