भिलाई। भिलाई के एक युवक पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित राजस्थान की 30 से ज्यादा महिलाओं से दुष्कर्म करने, उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत आईजी दुर्ग, गृहमंत्री और महिला आयोग से की है. आरोपी युवक का नाम गगनदीप सिंह उर्फ रिची है जो कि भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र का रहने वाला है.
पीड़ित महिलाओं के अनुसार आरोपी ने उनसे प्यार और शादी की बात कहकर उन्हें अपने झांसे में ले लेता था और उनके साथ शारिरिक संबंध बनाता था. इस दौरान आरोपी इसकी अश्लील फिल्में भी बना लेता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था. पैसे नहीं देने पर उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठ लेता था.
गगनदीप सिंह के ऊपर आरोप है कि उसने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों, मध्यप्रदेश और राजस्थान की कई महिलाओं युवतियों को अपने जाल में फांसा. कई युवतियों को उसने सोशल मीडिया के जरिये अपने झांसे में लिया. जिनमें से कुछ युवतियों ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी को इसकी जानकारी लगी और वह फरार हो गया है.