मथुरा. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को एक दिवसीय मथुरा दौरे पर पहुंचे. अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terrorist attack) पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र इस हमले से आक्रोशित है और एकजुट होकर आतंकियों से बदला लेने के लिए संकल्पित है.

डिप्टी सीएम ने मंदिर में प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान बांके बिहारी से उन्होंने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति तथा देश की सेना को इस पीड़ा से उबरने और आतंकवाद का अंत करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मथुरा में भाजपा नेता और व्यापारी हेमेंद्र गर्ग की गोली मारकर हत्या की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस घटना में शामिल होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून अपना काम करेगा.
इसे भी पढ़ें : राजधानी से पाकिस्तानी नागरिकों के देश छोड़ने का सिलसिला शुरू, संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर, होटलों और धर्मशालाओं की हो रही जांच
अखिलेश का विवादित बयान
वहीं इस मामले में शुक्रवार को सपा नेता अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया था. जिसमें उन्होंने कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर जाने को लेकर विवादित बयान दे दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से पूछा कि आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर मुख्यमंत्री और सभी नेता गए है क्या आप भी जाएंगे? इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हालांकि परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है. मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि ऐसी घटना में जरूर पहुंचना चाहिए.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें