मऊ. अखिलेश यादव के करीबी घोसी से सपा के सांसद राजीव राय पर सरायलखंसी थाने में केस दर्ज किया गया है. दरअसल, राय जिला अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे. यहां उन्होंने डॉक्टर से अस्पताल के समय में गायब होने की बात पूछी थी. इस पर कान नाक गला के डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर राय के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. डॉक्टर ने धारा 221,132,352,351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. राजीव राय मरीजों की शिकायत पर जिला अस्पताल गए थे. निरीक्षण को दौरान तीन डॉक्टर गायब थे, वहीं मौके पर चार दलाल मिले थे.
बता दें कि पूरा मामला जिला अस्पताल का है. जहां सांसद राजीव राय औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कई डॉक्टर गायब मिले, जिन्हें सीएमएस ने नोटिस जारी किया. निरीक्षण के दौरान सासद राय ओपीडी में नाक काल गला विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिपाठी के चेंबर में पहुंचे. जहां डाक्टर ने जानकारी लेकर आने की बात कही. फिर डॉक्टर और सांसद के बीच जमकर बहस हो गई.
इसे भी पढ़ें : ‘नेतागिरी जाओ बाहर करो’, डॉक्टर ने सांसद राजीव राय के साथ की जमकर बहसबाजी, देखें अभद्रता का VIDEO
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर लगातार सांसद से बहस कर रहा है. सांसद भी उसकी अभ्रदता से नाराज नजर आए. मामले को लेकर सांसद का कहना था कि डॉक्टर की अभद्रता से बुरी तरह से आहत हैं.
डॉक्टर को भी मिला है नोटिस
वहीं डॉक्टर के रवैये पर भी कार्रवाई हुई है. मामले में शुक्रवार को सीएमएस ने डॉ. सौरभ त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जारी नोटिस में कहा गया है कि इस कृत्य से अस्पताल की छवि धूमिल हुई है. क्यों न आप के खिलाफ कार्रवाई की जाए?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक