राकेश चतुर्वेदी/अमृतांशी जोशी, भोपाल। एमपी कांग्रेस 2023 की तैयारी में जुट गई है. पूर्व CM कमलनाथ की अध्यक्षता में बड़ी बैठक चल रही है. कांग्रेस की बैठक में पूर्व CM कमलनाथ ने ज़िला अध्यक्षों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अपने ज़िलों में ज़्यादा से ज़्यादा दौरा करें. कार्यकर्ताओं को घर से निकाले. कमलनाथ ने बैठक में बाल कांग्रेस के अच्छे काम का हवाला दिया. मुख्य कांग्रेस से अच्छा काम तो बाल कांग्रेस कर रही है. जिला अध्यक्ष और मुख्य कांग्रेस बाल कांग्रेस से कुछ सीखें.

भोपाल में 100 करोड़ में बनेगा नया बीजेपी दफ्तर: छत पर हेलीकॉप्टर उतारने की तैयारी, कांग्रेस बोली- भ्रष्टाचार के पैसे से बनेगा कार्यालय, BJP ने कहा- कांग्रेस ट्रस्टों के पास 10 हजार करोड़ की संपत्ति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि जिलाध्यक्षों को कैसे मज़बूत किया जाए उन्होंने अपने तरीक़ों से समझाइश दी. पारिवारिक या उम्र की वजह से जिला अध्यक्ष का पद छोड़ना हैं, तो छोड़ सकते हैं. जिला अध्यक्ष पद छोड़कर किसी और का नाम प्रपोज़ कर सकते हैं. जिलाध्यक्षों पर संगठन को मज़बूत करने की बड़ी ज़िम्मेदारी है. फ़िलहाल जिला अध्यक्षों में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.

पांच सितारा में कांग्रेसी अय्याशी करेंगे- BJP

इस बैठक को लेकर बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने कहा कि पांच सितारा में कांग्रेसी अय्याशी करेंगे. जब बाढ़ के हालात हैं और कमलनाथ ने विधायक, जिलाध्यक्षों को भोपाल बुलाया है. यहां पांच सितारा में अय्याशी करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कैबिनेट निरस्त की. वीडी शर्माजी ने कार्यसमिति निरस्त की. सभी को पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए और बाढ़ में कमलनाथ सरकार बनाने की सोच रहे हैं.

सियासतः चुनाव के पहले कांग्रेस में एक व्यक्ति एक फॉर्मूला दोबारा लागू, बीजेपी में भीतरघातियों के खिलाफ एक्शन, जिला उपाध्यक्ष को 6 साल के लिए किया निलंबित

कमलनाथ को पदाधिकारियों की संख्या ही नहीं पता- बीजेपी

बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ को पदाधिकारियों की संख्या ही नहीं पता कार्यकर्ताओं से ज्यादा पद बांट रखे हैं. कांग्रेसियों पर चार पत्थर गिरें तो 3 पदाधिकारियों को लगते हैं.

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक

बता दें कि 2023 की तैयारियों को लेकर एमपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यालय में बैठक चल रही है. कांग्रेस के दिग्गज समेत तमाम नेता मौजूद हैं. विधायक, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, मोर्चा, प्रकोष्ठों भी शामिल है. बैठक में अलग-अलग चुनावी जिम्मेदारी नेताओं को सौंपी जाएगी. अपनी रिपोर्ट लेकर ज़िला प्रभारी पहुंचे हैं. ज़मीनी स्तर पर बड़ी रणनीति बनाई जा रही है. 2023 विधानसभा का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus