दिल्ली. भाजपा ने तीन राज्यों में हुए चुनावों में शानदार सफलता हासिल कर पूर्वोत्तर में भी अपना डंका बजा दिया. राजनीतिक पंडितों ने भले ही मेघालय में भाजपा को सरकार बनाने की दावेदारी से दूर रखा हो लेकिन भाजपा ने सबको चौंकाते हुए राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.
मेघालय में 19 सीटों को जीतने वाली नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को राज्य में 6 सीटें जीतने वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीपी) ने समर्थन दे दिया है. 4 सीटें जीतने वाली पीडीएफ और 2-2 सीटें जीतने वाली भाजपा और एचएसपीडीपी ने भी एनपीपी को समर्थन दे दिया है.
एनपीपी के नेता कोनराड संगमा ने राज्यपाल को इन पार्टियों के विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी. कोनराड संगमा ने कहा कि सोमवार तक सभी चीजें साफ हो जाएंगी. उधर, भाजपा के इस स्ट्रोक से साफ हो गया है कि पार्टी मेघालय में किसी भी सूरत में सत्ता कांग्रेस के हाथ नहीं रहने देगी.
उधर, भाजपा ने अपने दिग्गज रणनीतिकार हेमंत बिस्वा शर्मा को मेघालय में सरकार बनाने की कोशिशों में लगा दिया है. शर्मा ने कहा कि फिलहाल 29 विधायक राज्यपाल के सामने जाकर सरकरा बनाने के दावा पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में उनके साथ औऱ भी विधायक जुड़ेंगे.
भाजपा के इस मूव से साफ हो गया है कि पार्टी राज्य में हर हालत में कमल खिलाना चाहती है. अब कांग्रेस की राह कम से कम मेघालय में किसी भी कीमत पर आसान नहीं होने वाली है.