सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक हैरान करने वाली बड़ी खबर सामने आई है. जो बालमन में उपज रहे अपराधिक सोच को उजागर करती है. जिले में पैसे के लिए तीन किशोरों ने मिलकर एक बोलेरो चालक की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने तीन बाल अपचारी सहित चार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्लानिंग के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें आरोपियों ने शराब पिलाकर चालक को मौत के घाट उतार दिया. युवक कोटवां खम्हारी का रहने वाला था.

जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती के जंगल में 14 अप्रैल को एक नरकंकाल मिला था. जिसे देख हत्या की आशंका जताई जा रही थी. इसी बीच सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे कुछ लोगों ने मौके पर मिले कपड़े सामान, मोबाइल देखकर शव की पहचान प्रमोद गुप्ता (कम्हारी) थाना पड़री के रुप में की. पुलिस के मुताबिक थाना पड़री पर 12 अप्रैल 2025 को वादी अमित कुमार गुप्ता ने तहरीर दी थी कि 10 अप्रैल को 2025 को उनका छोटा भाई प्रमोद गुप्ता (26 साल) जो कि घर से बोलेरो लेकर विदाई कराने के लिए निकला था. लेकिन देर शाम वह घर वापस नहीं आया. इस सूचना पर थाना पड़री पर गुमशुदगी दर्ज कर भौतिक, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए गुमशुदा की तलाश, खोजबीन शुरू की गई.
इसे भी पढ़ें : कमिश्नर की पत्नी को गन पॉइंट पर बाथरूम में ले गए आरोपी, फिर कर डाला ये कांड, इधर बेटे ने खुद को कमरे में किया बंद, जानिए क्या है पूरा मामला
इसी बीच 14 अप्रैल 2025 को थाना लालगंज के बहुती जंगल में नर कंकाल होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी, फॉरेंसिक टीम समेत मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने उक्त हत्या और वाहन लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
घटन में तथाकथित पत्रकार भी गिरफ्तार
थाना पड़री, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने 16 अप्रैल 2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर घटना से सम्बन्धित 3 बालअपचारी को पकड़ा. जिनकी निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू आलाकत्ल, बोलेरो वाहन में रखी 2 अदद खून लगी शर्ट बालअपचारियों की लूटी गई बोलेरो वाहन को बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि बालअपचारियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बोलेरो में लगी मैट और म्यूजिक सिस्टम को हेमन्त कुमार पाण्डेय उर्फ दीपक के पास रखा गया था. जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकाश में आए चौथे आरोपी हेमन्त कुमार पाण्डेय उर्फ दीपक को प्राथमिक विद्यालय पथरौर के पास से गिरफ्तार किया. साथ ही बोलेरो में लगी 3 अदद प्लास्टिक की मैट और म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया चौथा आरोपी अपने आप को पत्रकार बताता फिर रहा था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज पुलिस उसकी कुंडली खंगालने में जुट गई है. जबकि पकड़े गए बालअपचारी को न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : ये तो गजब दादागिरी है! काम कर रहे कर्मचारी को खींचकर बाहर लेकर आए मजिस्ट्रेट, फिर कर दी पिटाई
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया कि पकड़े गए तीनों बालअपचारियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा मृतक बोलेरो चालक को षड़यंत्र के तहत योजनाबद्ध तरीके से विदाई कराने के नाम पर बोलेरो वाहन की बुकिंग की गई. फिर उसे जंगल में ले जाकर उसे जानबूझकर शराब पिलाई गई. इसके बाद उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में ही छिपा दिया. लूट की बोलेरो को बिक्री के लिए तथाकथित पत्रकार हेमन्त कुमार पाण्डेय को दे दिया गया. हेमन्त पाण्डेय से 1 लाख 35 हजार रुपये में बोलेरो बेचने की बात तय की थी. तीनों बाल अपचारी करीब 10-15 दिन पहले से योजना बना रहे थे कि किसी बोलेरो वाहन की बुकिंग की जाए और वाहन को लूटकर बेच दिया जाए. जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांटने की बात बताई गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें