महराजगंज. इंडिया गठबंधन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय व समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव द्वारा एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान खड़गे ने मोदी और शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्हाेंने कहा कि मोदी-शाह की लॉन्ड्री में कलंकित आदमी अंदर जाता है और पवित्र बनकर बाहर आता है.
शिवपाल यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए धूप में खड़ी जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि चार चरण के चुनाव में भाजपा को पता चल गया है कि उनकी सरकार नहीं बन रही है. यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ भी बहुत बोलते हैं ये झूठ के साथ साथ बेईमान भी है. उन्होंने कहा कि अब जनता बीजेपी से बदला लेगी और ये बीजेपी वाले पूंजीपतियों से घूस ले कर चुनाव लड़ रही है. शिवपाल यादव नें कहा कि हमारी समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ता से अपील है कि इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट करें और घर घर जा कर वीरेंद्र चौधरी के लिए वोट मांगे और जीतकर भेजें.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता को सम्बोधित करते हुए जनता से कहा कि भाइयों मैं कर्नाटक से आता हूं, हमारे यहां हिंदी कम बोली जाती है और हम हिंदी कम जानते हैं. अगर गड़बड़ हो तो समझ लीजिएगा. खड़गे नें कहा कि अब डेमोक्रेसी बचाना है. खड़गे नें महराजगंज के सांसद पंकज पर निशाना साधा और कहा कि पंकज ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री होते हुए भी कुछ नहीं किया वो अपने वादे में फेल रहा. महराजगंज को रेल लाइन से जोड़ने की बात कही है वो भी पूरा नहीं कर पाए.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : UP में चौथे चरण में हुआ 58.05 प्रतिशत मतदान, 20 मई को होगी पांचवें चरण की वोटिंग
उन्होंने डबल इंजन की सरकार को कहा कि डबल इंजन फेल है, अब डबल इंजन सिंगल इंजन हो गया है. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सुबह उठती है तो राम का नाम काम लेती है और कांग्रेस को गाली ज्यादा देती है. मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि आज आप प्रधान मंत्री है तो कांग्रेस और कुछ लोगों की देन है क्योंकि संविधान कांग्रेस और लोगों ने बनाया तब आज प्रधानमंत्री बने हैं.
प्रधानमंत्री कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है, हां, लेकिन महंगाई पट्रोल महंगी और सारी आवयकता की वस्तुए महंगी है, गरीब किसानो पर जीएसटी यही सब मुमकिन है. मोदी व शाह के पास बहुत बड़ी लाॅन्ड्री है. मैं जानता था कि लॉन्ड्री के कपडे साफ होते हैं सर्ट साफ किया जाता है, लेकिन नहीं मोदी के लाॅन्ड्री में आदमी धोए जाते हैं इनके लउंड्री मे कलंकित आदमी अंदर जाता है और साफ पाक पवित्र बनकर बाहर आता है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक