मोहाली। पंजाब के सेक्टर 77 मोहाली स्थित अत्यधिक सुरक्षा वाले खुफिया ब्यूरो (IB) मुख्यालय में सोमवार देर शाम को ब्लास्ट हो गया. ग्रेनेड अटैक से बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए और दीवार को भी नुकसान पहुंचा है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ‘मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है, जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी. पंजाब के सब लोगों के साथ मिलकर हर हालत में शांति कायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.’ बता दें कि हमले की आतंकी एंगल से भी जांच की जा रही है. रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) अटैक होने की वजह से बड़े अफसर जांच में जुटे हैं. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि हेडक्वॉर्टर की बिल्डिंग के बाहर से ही यह हमला किया गया. पुलिस के मुताबिक, हमला करीब 80 मीटर दूर से किया गया है.

पंजाब सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया कि मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है. जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पूरी घटना पर राज्‍य के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है. अगर ग्रेनेड फट जाता तो, बिल्‍डिंग को भारी नुकसान हो सकता था. आरएन डोके एडीजीपी पंजाब भी मौके पर पहुंचे हैं. फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस बिल्डिंग के सामने से आरपीजी फायर हुआ बताया जा रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इंटेलिजेंस दफ्तर के सामने सोहाना अस्पताल की बाउंड्री है. वहीं अस्पताल के साथ इंटेलिजेंस दफ्तर की पार्किंग है, जो एरिया पूरी तरह से खाली पड़ा है. डॉग स्क्वॉड की टीम को मौके पर बुलाकर जांच की जा रही है. सोहाना अस्पताल में भी सर्च अभियान शुरू कर दिया है. वहीं घटना पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह , शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल और भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने चिंता जताई. तीनों नेताओं ने सीएम भगवंत मान से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है.

आरपीजी यानि रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड क्या है ?

रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से किसी भी टैंक, बख्तरबंद गाड़ी, हेलिकॉप्टर या विमान को उड़ाया जा सकता है. इसकी रेंज 700 मीटर होती है. रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड कंधे पर रखकर दागा जाता है. यह मिसाइल हथियार है, जो विस्फोटक वारहेड से लैस रॉकेट लॉन्च करता है. अधिकांश आरपीजी को अकेले कोई एक शख्स ऑपरेट कर सकता है. चिंता इसलिए ज्यादा है कि ऐसे हथियार अफगानिस्तान में इस्तेमाल होते हैं. तालिबान युद्ध में इसका यूज किया जा चुका है. बता दें कि पुलिस को हमले के वक्त बाहर एक कार घूमती दिखी है. इसमें 2 संदिग्ध बैठे हुए थे. इसी कार से अटैक करने की आशंका है. इस हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम पंजाब इंटेलिजेंस ऑफिस आ रही है.

ये भी पढ़ें: पंजाब का जवान अरुणाचल प्रदेश में हुआ शहीद, भगवंत मान सरकार ने 1 करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का किया ऐलान

मोहाली और उसके आसपास का एरिया सील

मोहाली के एसपी (हेडक्‍वार्टर) रविंदर पाल सिंह ने कहा है कि इंटेलिजेंस के हेड क्वार्टर की बिल्डिंग पर माइनर अटैक हुआ है. खिड़की टूटी है, लेकिन अंदर नुकसान नहीं हुआ. डीजीपी वीके भावरा ने कहा है कि पंजाब और चंडीगढ़ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. फिलहाल मोहाली ब्लास्ट में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पूरे एरिया को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में आयुष्मान स्कीम बंद : प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 40 लाख कार्डधारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज