UP By-Election Result 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना की जा रही है. मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना में कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों से निगरानी होगी. इधर परिणामों को लेकर प्रत्याशियों समेत पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मतगणना स्थल पर मौजूद हैं. कुंदरकी विधानसभा सभा सीट की बात करें तो यहां सपा और भाजपा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. मजे की बात तो ये कि यहां बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर की जीत से पहले ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें विधायक घोषित कर दिया है.
क्षेत्र में मतगणना से पहले ही BJP प्रत्याशी के विधायक बनने के होर्डिंग लगे हुए हैं. जिसमें कार्यकर्ता रामवीर सिंह को विधायक बनने की बधाई दे रहे हैं. ये होर्डिंग मतगणना स्थल से मात्र 200 मीटर दूर लगाया गया है. जिसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन माना जा रहा है. और तो और ये होर्डिंग पुलिस के सामने ही लगे हैं. जिसे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें : UP By-Election 2024 Result: कुंदरकी का किंग कौन ? बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर, 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
सपा के गढ़ में खिलेगा कमल?
बता दें कि कुंदरकी विधानसभा सीट में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने रामवीर ठाकुर, समाजवादी पार्टी ने हाजी मोहम्मद रिजवान तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने रफतउल्ला खान को टिकट दिया है. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. संभल लोकसभा सीट से सपा ने 2024 चुनाव में पहले शफीकुर रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया था. लोकसभा इलेक्शन से पहले शफीकुर रहमान बर्क का निधन हो गया था. इसके बाद अखिलेश यादव ने यहां से उनके पोते और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक जियाउर रहमान बर्क को चुनावी मैदान में उतारा. जियाउर रहमान ने संभल लोकसभा सीट से जीत हासिल की. जिसके बाद यह विधानसभा सीट खाली हुई है.
इन सीटों पर हुए उपचुनाव
यूपी के मैनपुरी की करहल, अंबेडकरनगर की कटेहरी, कानपुर शहर की सीसामऊ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और अलीगढ़ की खैर सीट पर उपचुनाव हुए हैं. इनमें से करहल, कटेहरी, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था. जबकि गाजियाबाद, फूलपुर और खैर सीट बीजेपी के पास थी. वहीं मीरापुर सीट पर आरएलडी और मझवां सीट निषाद पार्टी के खाते में गई थी.
देखिए वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक